मनोरंजन

इंजी. हिमांशु बडोनी ‘ दयानिधि ‘ को मिला हिंदी प्रेमी सम्मान

neerajtimes.com हैदराबाद –  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अपने सम्मान की श्रृंखला में गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना के प्रेरणादाई सलाह पर हिंदी प्रेमी सम्मान इंजी. हिमांशु बडोनी ‘ दयानिधि ‘  उत्तराखंड को प्रदान किया है। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 20.02.2023 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रेरणा हिंदी प्रेमी सम्मान इंजी हिमांशु बडोनी ‘ दयानिधि ‘ को उनके द्वारा हिंदी साहित्य सेवा हेतु प्रदान किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदी में उत्कृष्ट कार्य व साहित्य के प्रचार प्रसार को प्रोत्साहित करना है। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा हिंदी प्रेमी सम्मान प्रेरणादायक हिंदी प्रचार प्रसार हेतु प्रदान किया जाता है।

इंजी. हिमांशु बडोनी ‘ दयानिधि ‘ पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड की रचनाएं देश के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती है व विभिन्न संस्थाओं में उनका अमूल्य योगदान है। हिंदी प्रेमी सम्मान इजी. हिमांशु बडोनी ‘ दयानिधि ‘ के कार्यों को स्वयं मूल्यांकित करती है। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लाल सिंह किरार ने बताया कि हिंदी प्रचार प्रसार के क्षेत्र में काम कर रहे कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद को प्रेरणा सम्मान प्रदान किया जा रहा है जिससे हिंदी को समृद्ध बनाने की दिशा में साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद प्रेरणादायक कार्य करें। इंजी. हिमांशु बडोनी ‘ दयानिधि  ‘ को डॉ अशोक अश्रु ,  प्रेमसिंह राजावत , डॉ राजेन्द्र मिलन , श्री गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, राकेश गुप्त निर्मल, डॉ शिव शरण श्रीवास्तव अमल, दिलीप अग्रवाल, रामचंद्र प्रसाद कर्ण, डॉ मंजुला साहू निर्भीक,  अरविंद अकेला, सुरेश विद्यार्थी, नवनीत कुमार,  कुमार मयंक आदि ने बधाई दी है।

Related posts

दोहे – मधु शुक्ला

newsadmin

तमाशा – मधु शुक्ला

newsadmin

वीर सावरकर — प्रीती शर्मा

newsadmin

Leave a Comment