मनोरंजन

अनूभूतियाँ – रेखा मित्तल

तलाशोगे मेरा दिल,

तो मिलेंगे कुछ,

नाज़ुक एहसास,

खामोश अनुभूतियां,

कुछ अधूरे शब्द,

कुछ अनकही बातें,

निहारोगे मेरी आंखों में,

तो मिलेगा सूनापन,

तुम्हारे बिंब को,

तलाशती मेरी निगाहें,

दृगों के कोने में तरलता,

एक अधूरी कहानी,

मिल भी जाओ अब,

तो पहचान नहीं पाओगे,

बदल गया है पता मेरा,

छोड़ आई हूं स्वयं को कहीं,

क्योंकि अब मुझ में,

मैं खुद नहीं रहती!!

– रेखा मित्तल, सेक्टर-43, चंडीगढ़

Related posts

त्यौहार आया छुट्टियाँ आई – रोहित आनंद

newsadmin

2471 सम्मान,पुरस्कार उपाधि-प्रशस्ति-प्रमाण पत्रों से सम्मानित डॉ0 अशोक ‘गुलशन’’

newsadmin

जन्मदिन की शुभकामनाएं – ममता जोशी

newsadmin

Leave a Comment