मनोरंजन

नज़्म – झरना माथुर

कैसे मिल पाये दो दिल चाहत का सफर है,

नाजुक है ये मंजिल लोगो की जो नजर है।

 

काबू कब हो पाते है ये जज़्बात मेरे,

उनसे मिलने का जो मुझपे होता असर है।

 

माना गुस्ताखी है दिल- ए- नादान की ये,

अब ये टोका-टाकी सब मुझपे बेअसर है।

 

अब रहता है मुझको उसका ही ख्याल क्यूं,

मेरी तन्हाई में वो मेरा हम सफ़र है।

– झरना माथुर, देहरादून, उत्तराखंड

Related posts

क्या सचमुच बिहार में करिश्मा कर पाएंगे प्रशांत किशोर – कुमार कृष्णन

newsadmin

नाश की जड़ नशा – शोभा नौटियाल

newsadmin

हर घर तिरंगा लेखन प्रतियोगिता में जि विजय कुमार पुरस्कृत

newsadmin

Leave a Comment