उत्तराखण्ड

टीएचडीसीआईएल द्वारा राईज इन उत्तर प्रदेश प्रदर्शनी, गाज़ियाबाद में स्टाल का प्रदर्शन

Rishikesh- 22.11.2022: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा 22 से 24 नवंबर, 2022 तक गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित राईज इन उत्तर प्रदेश प्रदर्शनी भाग लिया गया | उक्त प्रदशनी में टीएचडीसीआईएल के केन्द्रीय संचार विभाग, ऋषिकेश द्वारा एक आकर्षक स्टाल प्रदर्शित किया गया ।

टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

Related posts

गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप घटना स्थल व अन्य स्थानों पर सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का अभियान जारी

newsadmin

जनपद में कोई भी बालिका धन की कमी से नहीं रहेगी शिक्षा से वंचित

newsadmin

दो- दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम “इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) राइट्स” का आयोजन आज से शुरू

newsadmin

Leave a Comment