मनोरंजन

ग़ज़ल – विनोद निराश

तुम क्या जानो कैसे जीते हैं ,

जहरे-वफ़ा दिन रात पीते हैं।

 

ताउम्र रहे वो साथ-साथ पर ,

आज दोनों हाथ मेरे रीते है।

 

हम तो हारे कदम-दर-कदम,

संगे-दिल हर बाज़ी जीते है।

 

उस बेवफा की बात क्या करें,

फुरकत में जख्मो को सीते है।

 

अपना गम लेकर जाए कहाँ,

निराश तन्हा ही आँसू पीते है।

– विनोद निराश , देहरादून

Related posts

ग़ज़ल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

हासिल – ज्योत्स्ना जोशी

newsadmin

गर्व देश पर करें कैसे – सुमन शर्मा

newsadmin

Leave a Comment