neerajtimes.com जबलपुर (म प्र)- प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का वार्षिक कैलेंडर जारी करते हुए कई गतिविधियों की घोषणा की। जिसमे प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से कैलेंडर वर्ष का अनुमोदन किया जो निम्नवत है –
<>प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के वाट्सअप समूह में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के पदाधिकारी व सदस्य गण शामिल है।
<>प्रेरणा के विभिन्न समूह है आपके सुंदर विचार व कृति सभी समूह में प्रचारित किए जा रहे है।
<>प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा को जो समाचारपत्र सहयोग नही दे रहे उनसे अनुरोध है कि हिंदी प्रचार में शामिल होकर राष्ट्रीय कार्य में सहयोग प्रदान करें।
<>प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा समाचारपत्र पत्रिकाओं के संपादक व पत्रकारों को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान कर रहा है।
<>प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया जाएगा।
<>प्रेरणा हिंदी सेवी सम्मान, साहित्य श्री सम्मान व अन्य सम्मान प्रदान कर संस्था से जुड़े पदाधिकारियों को प्रचारित प्रसारित करेगा।
<>विश्व हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु आपके विचार की प्रतीक्षा है।
<>पटल पर व अपने क्षेत्र में जो भी पदाधिकारी व सदस्य कवि सम्मेलन, विचार गोष्ठी व हिंदी प्रचार प्रसार हेतु जो भी काम करना चाहता है स्वागत है।
<>जो सम्माननीय सदस्य व पदाधिकारी प्रेरणा व्हाट्सएप्प समूह से बाहर है और जो निष्क्रिय है उन्हें संदेश न मिलने व अन्य बातों की संस्था की कोई जिम्मेदारी नहीं है।
<>आपके प्रेरणादायक सहयोग मार्गदर्शन व सुझाव सदैव आमंत्रित है।
(कवि संगम त्रिपाठी, संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा, जबलपुर मध्यप्रदेश, संपर्क – ९४०७८५४९०७)