विदेश

इमेजिनरी वर्ल्ड ऑफ जीनियस किड्स पुस्तक का हुआ विमोचन

neerajtimes.com दुबई- साहित्य अर्पण व जेम्स आवर ऑवन इंडियन स्कूल के संयुक्त तत्वधान में दुबई में द इमेजिनरी वर्ल्ड ऑफ जीनियस किड्स पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरीके से प्रतिभागिता रही। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व अतिथि गण दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना सरस्वती वंदना द्वारा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीया ललिता सुरेश, अध्यक्ष आदरणीय अतुल अग्रवाल व राकेश श्रीवास्तव, अतिथि आदरणीया योगिता भगानिया, अभिषेक चौहान उपस्थित रहे। गणेश वंदना पर सांस्कृतिक नृत्य  निधि गुप्ता, विनया एस देवाडिगा, ललिता पी ठाकरे, प्रीति पी रावी द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना में नन्हे मुन्ने प्यारे प्यारे बच्चों ने गायन प्रस्तुति दी जिसमें अक्षत गौतम, वान्या गुप्ता, श्रीशा एस देवाडिगा, पर्णिका पी रावी, तन्मय पी ठाकरे आदि ने प्रतिभागिता की। उसके पश्चात मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा पुस्तक का लोकार्पण व विमोचन किया गया। आदरणीया नेहा शर्मा जो साहित्य अर्पण की संस्थापिका हैं उन्होंने कहा की बच्चे साहित्य की नींव का कार्य कर रहे हैं और उन्हे इस पुस्तक पर कार्य कर बेहद आनंद आया। उन्होंने पुस्तक से जुड़े हुए अपने सभी अनुभव मंच पर साझा किए। आदरणीया ललित सुरेश ने साहित्य अर्पण के इस प्रयास को सराहा ललिता सुरेश की भाषा हिंदी न होते हुए भी उन्होंने अपना सम्पूर्ण वक्तव्य हिंदी में दिया। एवं साहित्य अर्पण द्वारा चल रहे हिंदी भाषा के प्रति इस प्रयास को सराहा। योगिता भगानिया ने कहा की बच्चों को टेक्नॉलजी अवश्य सिखानी चाहिए परंतु उन्हे जो हमारी प्राचीन धरोहर है, हमारी मुख्य भाषाएं है उनसे अवश्य जोड़िए। साथ ही पुस्तक में प्रकाशित प्रत्येक कार्य को उन्होंने सराहा। अतुल अग्रवाल ने बच्चों को अपनी लेखनी में ग्रीक फिलोसफेर के बताए हुए ईथोस पैथास और लोगोस के सिद्धांतों का पालन करने के लिए कहा। अभिषेक चौहान जो भारतीय ग्रास आर्टिस्ट है कार्यक्रम में लाइव जुड़े उन्होंने अपनी संस्कृति घास की कलआ के बारे में बातचित की व पुस्तक के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। साथ ही बच्चों का उत्साह भी बढ़ाया। बच्चों ने भी कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया देवांशी ठक्कर व वैभवी ने पुस्तक में प्रकाशित रचना ऑन लाइन पढ़ी। रीमा नासिर नाईक व अथिका अब्दुल जब्बार ने अंग्रेजी कविता, धनशिता धनशिता हिंदी काव्य प्रस्तुति दी.

अन्य प्रस्तुतियों में विनय गौतम एवं हेमा वालिया, अरविंद ने अपनी काव्य प्रस्तुति मंच पर दी। दिव्या राजीव और विनय गौतम के द्वारा सुन्दर मंच संचालन किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे मीरा सुंदरम, भव्या अजित झा, शरवरी शरण पाटिल, मुस्तफा मोइज़ मर्चेंट, पलक चेनानी, खुशलीन कौर,चारवी शर्मा, अबैथा स्पेंसर, प्रियल त्यागी, निया मरियम लुकोस, समानता सुनील कुमार, मुहसिना दीवान, संचय गुप्ता, इवान डेनिस सभी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। सभी बच्चों को उनके बेहतरीन कार्य हेतु सम्मान पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन साहित्य अर्पण संथापिका नेहा शर्मा द्वारा कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।  (साहित्य अर्पण कार्यकरिणी सदस्य – कुमार संदीप ने भेजा)

Related posts

टेक्सस के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी में नौ लोगों की मौत

newsadmin

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने जीता “सर्वश्रेष्ठ एटीएम और सेल्फ-सर्विस इनोवेशन” पुरस्कार

newsadmin

भारत मुश्किल वक्त में हमारे साथ रहा: विक्रमसिंघे

newsadmin

Leave a Comment