उत्तराखण्ड क्राइम

रात्रि में घूमता मिला संदिग्ध , सिपाही ने की पूछताछ , सिपाही पर किया हमला

Neerajtimes.comहल्द्वानी-:उत्तराखंड में आय दिन खाकी में हमले की खबरें देखने को मिल रही हैं तमाम करवाही के बावजूद भी ये हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । इससे पहले भी हल्द्वानी में कई बार पुलिसकर्मियों पर हमले हो चुके है, अब फिर एक पुलिस सिपाही से मारपीट का मामला सामने आया है। भोटियापड़ाव चौकी के सिपाही पर एक आरोपी ने लोहे की राॅड से हमला कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम पुखाडी, पोस्ट रज्यूडा, थाना लमगडा, अल्मोडा निवासी पान सिंह ने पुलिस को बताया कि वह भोटियापड़ाव चौकी में सिपाही है। रात्रि गश्त ड्यूटी पीसीवी आइआरबी हयात सिंह के साथ लगी थी। कलावती चौराहे पर गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मनोज नेगी पुत्र आनंद नेगी बेलपोखरा, पोस्ट कालाढूंगी निवासी बताया।आरोप है कि सिपाही पान सिंह को युवक रात्रि में घूमने का स्पष्ट कारण नहीं बता सका। शक होने पर उन्होंने युवक से सख्ती से पूछताछ शुरू की। तभी आरोपी ने पैरों के पीछे छिपाई लोहे की राड निकालकर सिर पर हमला कर दिया। इस दौरान अचानक हुए इस हमले से सिपाही पान सिंह संभल न सके और वह जमीन पर गिर गए। इसका फायदा उठाकर आरोपी मनोज नेगी फरार हो गया। साथी पुलिस कर्मी हयात सिंह ने सिपाही पान सिंह को अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया। पुलिस ने आरोपी मनोज के खिलाफ गाली गलौज व सरकारी कार्य में बांधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

मंडलायुक्त दीपक रावत ने पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, स्वच्छता, आदि वव्यवस्थाओं का जायज़ा लिया

newsadmin

जन समास्याओं के निवारण हेतु जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया

newsadmin

सरकार ने दी ट्रैनिंग – राफ्टिंग कराने के लिए तैयार हैं बेटियां

newsadmin

Leave a Comment