उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को बद्रीपुर, देहरादून में ‘अपना घर ‘ बाल महिला उत्थान समिति के कार्यक्रम में अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर सभी बच्चे काफी उत्साहित थे।

मुख्यमंत्री ने ‘अपना घर’ में रह रहे बच्चों के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं बच्चों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों का अवलोकन भी किया। उन्होंने बेसहारा बच्चों के लिए कार्य कर रही बाल महिला उत्थान समिति के लोगों को इस सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज बच्चों के बीच आकर उनकी बचपन की स्मृतियां ताज़ी हुई हैं। सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार द्वारा इन बच्चों के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा।

इस अवसर पर विधायक श्री बृज भूषण गैरोला एवं श्री सुरेश गड़िया भी उपस्थित थे।

Related posts

कवयित्री, समाज सेविका झरना माथुर ने की राजस्थान के संगीत ग्रुप “रंगरेज” के कलाकार मगधा खान से मुलाकात

newsadmin

नौकरियों में धांधलियों को लेकर हाईकोर्ट सख्त

newsadmin

हरेला पर भाजपा ने किया बूथ स्तर पर वृक्षारोपण

newsadmin

Leave a Comment