राष्ट्रीय

एम्बिशन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

neerajtimes.com शंभुगंज-  एम्बिशन पब्लिक स्कूल, शंभुगंज एवं चौतरा शाखा में विद्यालयी बच्चों द्वारा दीपोत्सव के मौके पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपनी कला को प्रदर्शित कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के निदेशक कौशल कुमार सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही बच्चों द्वारा किए शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की। वही प्राचार्य मनोरंजन सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रति वर्ष दीपोत्सव के मौके पर आयोजित किया जाता है। बच्चों की प्रतिभा निखारने के साथ ही उनको एक नई दिशा देने में हम बचनबद्ध है। इस कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा सात प्रथम स्थान, कक्षा आठ द्वितीय तथा कक्षा तीन तृतीय स्थान पर रहे, वही दिया-बाती प्रतियोगिता में निशा कुमारी कक्षा दो की प्रथम स्थान, कक्षा एक का उज्ज्वल द्वितीय स्थान तथा कक्षा दो की श्रेया तृतीय स्थान पर रही। मधुबनी पेंटिंग में आर्यन,रौशन, आर्यन राज, अमन, रिशव , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में साइमा, आर्या, दीक्षा,समर्पण,स्वक्षता भारत मे पाम्या, अंजू, मानशी,शेव वॉटर, शेव गर्ल में पीयूष, देव्  अर्णव, रुद्रांश, रौनक, राजू गोलू,एवं इसके अतिरिक्त सैकड़ो बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।शिक्षक अशोक कुमार, समीर सिंह, रजनीश सिंह, अजीत कुमार, योगेंदर कुमार, सोनिया कुमारी, नेहा कुमारी ने बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षकों में अभिनव कुमार, आत्मानंद सिंह, शबनम कुमारी, पुष्पलता कुमारी, मनीषा, अल्पना, मणिकांत कुमार,  आशुतोष कुमार, चंचल कुमार, सुनील कुमार, विनोद सिंह, अमरेंद्र पाठक, स्विली, विष्णुप्रिया,रूपा, राखी, कामिनी, प्रेरणा मौषम, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।

Related posts

प्रमोद सावंत ने ली CM पद की शपथ, देखें मंत्रियों की लिस्ट

admin

शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण – महेंद्र कुमार मेवाड़ा

newsadmin

पीएम नरेन्द्र मोदी महराजगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित

admin

Leave a Comment