उत्तर प्रदेश

महताब आज़ाद को मिला राष्ट्र सेवक सम्मान- 2022

neerajtimes.com देवबंद- नगर के युवा लेखक, पत्रकार, राष्ट्रवादी कवि डाक्ट्रेट महताब आज़ाद को साहित्यिक संस्था अंतर्राष्ट्रीय साहित्य साधना स्वर, बंदायू -उत्तर प्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में काव्य पाठ करने पर  राष्ट्र सेवक सम्मान 2022 से नवाजा गया।

डा.महताब आज़ाद ने सम्मान मिलने पर संस्थाओं का दिल से आभार जताया और कहा कि इस तरह के सम्मान साहित्यकारों का मनोबल बढ़ाते हैं ।

डा.महताब आज़ाद की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता,मा.मुमताज अहमद, विनोद निराश, आलोक तनेजा,ओमवीर सिंह,डा.सागर देवबंदी, वरिष्ठ लेखक कमल देवबंदी, समीर चौधरी, अरविंद सिंघल,मा.शमीम किरतपुरी, दिलशाद खुशतर,डा.दिवाकर गर्ग,मशरुर ठेकेदार, चौधरी ओमपाल,डा.शिबली इकबाल,ममता वर्मा,तनवीर अज़मल, डा.नदीम शाद,अरशद सिद्दीकी,सुहैल अकमल, असद सिद्दीकी,सूरज तिवारी, सलीम ख्वाजा, सुहैल देवबंदी,डा.नदीम सलीम,नबी हसन, जाहिद देवबंदी, पुनीत बाला जी आदि ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

यूपी के सभी सिनेमाहाल में टैक्स फ्री नहीं होगी ‘द कश्मीर फाइल्स

admin

आज़ादी के अमृत महोत्सव में आयुर्वेद का अमृत काल

newsadmin

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट कहा- उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद

admin

Leave a Comment