मनोरंजन

ये लो माटी तिलक करो – अनुराधा प्रियदर्शिनी

आओ बच्चों तुमको दिखलाऊं झलक अपने भारत देश की,

ये लो माटी तिलक करो यह माटी है अपने भारत देश की। ,

ये लो माटी तिलक करो..………

चंदन की खुशबू  इसको माथे से लगा लो माटी बलिदान की,

उत्तर में खड़ा हिमालय बनकर प्रहरी करता रखवाली देश की। ,

दक्षिण भाग में देखो कैसे सागर चरण पखार रहा भारत देश का,

गंगा जमुना और सरस्वती खेल रही अठखेलियां भारत देश में। ,

ये लो माटी तिलक करो..………

यह देखो ये राजपूतों का कैसा प्यारा और निराला देश है,

जहां का बच्चा बच्चा खेले बरछी और तीर कटारों के साथ में। ,

मेवाड़ भूमि का कण कण सुनाता राणा प्रताप की गाथा है.

जौहर कुण्ड  क्षत्राणियों की वीरता की निशानी बतलाता है। ,

मान की खातिर प्राण निछावर जिनका अविस्मरणीय है। ,

ये लो माटी तिलक करो…………

यह देखो वीर शिवाजी की यह नगरी  बड़ी ही निराली है,

जहां हर पत्थर है शंकर हर हर महादेव की मनमोहक गूंज है। ,

जिनकी तलवार से मुगलों की सेना हरदम ही भयभीत रही,

देशभक्ति का बिगुल बजाया ऐसे वीर शिवाजी की भुमि है। ,

ये लो माटी तिलक करो………

– अनुराधा प्रियदर्शिनी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

Related posts

कवियों एवं पत्रकारों को प्रदान किया गया प्रेरणा सम्मान

newsadmin

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा तेलंगाना में हिंदी सेवियों का सम्मान

newsadmin

अष्टमी (मां महागौरी) – कालिका प्रसाद

newsadmin

Leave a Comment