मनोरंजन

कितने दीये जलाये – विनोद निराश

प्रार्थनाएं तो मैंने भी खूब की थी ,

शायद कोई खोट रहा होगा नीयत में,

जो कबूल न हो सकी,

वर्ना सुनते आए है मन्नतें कबूल होती है।

 

 

कितनी मूर्तियों के सामने,

कितने दीये जलाये मगर

आज खुद जलता रहता है मन ,

टिमटिमाते दीये की लौ जैसा।

 

आज भी महसूस कर लेता हूँ,

उन दीयों की लौ में तुम्हारा चेहरा,

प्रज्वलित लौ में जैसे मुस्कुरा रही हो,

बिना कुछ कहे, कुछ कह रही हो।

 

कब से दीये में जलती लौ ,

अनवरत जलती जा रही है ,

उजाला तो खूब हो रहा है बाहर

मगर उरतल निराश करती जा रही है।

 

फिर आ गया वही अप्रैल माह,

याद आ गई सब पीड़ाएँ,

हुक, क्रंदन, आशा, निराशा,

कांपते हाथों से छूटता तुम्हारा हाथ।

 

मुसलसल सालता तुम्हारा दर्द,

तन्हाई में उठती हुक,

दांतों तले दबे घायल होंठ,

ज्वार-भाटा सी स्मृतियाँ कहाँ भूला हूँ मैं।

– विनोद निराश, देहरादून

Related posts

मैं – सुनीता मिश्रा

newsadmin

विश्व हिन्दी सचिवालय एवं आई पी फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 3-4 अगस्त

newsadmin

संस्कार – मधु शुक्ला

newsadmin

Leave a Comment