उत्तराखण्ड

मुख्य विकास अधिकारी ने स्वरोजगार हेतु बैंको को दिए सख्त निर्देश

neerajtimes.comदेहरादून ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट जिला स्तरीय समीक्षण समिति जिला सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक  जनपद देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता  में आयोजित की गई। वही इस बैठक में देहरादून मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों एवं बैकर्सं को आपसी समन्वय के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति बढाने के निर्देश दिये। साथ ही बैंकर्स को प्राथमिक क्षेत्र में अनुपातिक उपलब्धि बढाने के निर्देश दिये वही इस दौरान  बैठक में वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री  कृषि बीमा योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। वार्षिक लक्ष्य 5682.10 करोड़ के सापेक्ष त्रैमासिक उपलब्धि 1943.95 करोड़ कुल 34.21 प्रतिशत रहे। कृषि क्षेत्र में 18.10 प्रतिशत एमएसएमई 43.51 प्रतिशत अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 13.31 प्रतिशत रही।

वही इस  बैठक में जनपद देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में धीमी प्रगति वाले बैंकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही योजनाओं के प्रचारप्रसार हेतु शिविर लगाते हुए प्रगति बढ़ाने तथा जिन बैंकों का उक्त क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन है उनसे समन्वय करते हुए कैंपेन चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की प्रगति हेतु सभी बैंको को 15 दिन में बैंक स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होने बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसनूचित जनजाति लाभार्थियों को ऋण योजना में समस्त बैंकां को निर्देश दिए कि बैक में आवेदन लम्बित रहे इसके लिए सम्बन्धित विभाग एवं बैंक आपसी समन्वय करते हुए शिविर लगा कर पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करें,

Related posts

अटल आदर्श राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया

newsadmin

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को आपदा में लोगों को शीघ्र राहत देने के निर्देश दिए

newsadmin

महिला काव्य मंच के तत्वावधान में मासिक काव्य गोष्ठी

newsadmin

Leave a Comment