मनोरंजन

राम काज लगि तव अवतारा – डा० नीलिमा मिश्रा

neerajtimes.com काशी (उ० प्र०)- राष्ट्रीय कवि संगम मंच काशी प्रांत के अध्यक्ष श्री राज अग्रहरि और काशी प्रांत के सलाहकार, निवर्तमान विधायक कौशांबी  लाल बहादुर चौधरी ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात करके, राष्ट्रीय कवि संगम के संस्थापक  जगदीश मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित राम वन गमन पथ की यात्रा जो लंका से अयोध्या तक महाशिवरात्रि से  रामनवमी तक के पावन पर्व पर आयोजित की गयी थी, उसके बारे में विस्तार से चर्चा की और राष्ट्रीय कवि संगम की भावी योजनाओं से योगी आदित्य नाथ को परिचित करवाया। माननीय मुख्यमंत्री  ने राष्ट्रीय कवि संगम संगठन के उद्देश्यों को पूर्ण करने में हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया और संगठन की भूरि-भूरि प्रशंसा की । (- डा० नीलिमा मिश्रा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि मंच प्रयागराज इकाई, उत्तर प्रदेश)

Related posts

कविता – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

मैं कहूंगा – दीपक राही

newsadmin

हसीं शामें – रेखा मित्तल

newsadmin

Leave a Comment