राष्ट्रीय

शिक्षा निदेशालय एसीपी अनुभाग की व्यवस्था मैं सुधार – धर्मेन्द्र गहलोत

neerajtimes.com सिरोही (राजस्थान) – राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर गौरव अग्रवाल एवं स्टॉफ ऑफिसर अरुण शर्मा के समक्ष एसीपी प्रकरणों को लेकर जताई नाराजगी के तत्काल बाद में निदेशालय ने प्रमिला पोरवाल व्याख्याता का 27 वर्ष का एसीपी प्रकरण 16 माह से लम्बित था उसे तत्काल निस्तारित कर दिया।

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया है कि संगठन के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने शिक्षा निदेशक एवं स्टॉफ ऑफिसर के समक्ष एसीपी अनुभाग की नकारात्मक कार्यशैली पर नाराजगी जताई थी अन्य जगह से शिकायत के बाद शिक्षा निदेशालय हरकत में आया और अनुभाग अधिकारी को अदला-बदली के बाद सिरोही जिले के 16 माह से लम्बित एसीपी प्रकरण का समाधान हो गया। स्टॉफ ऑफिसर अरुण शर्मा ने पिछले सप्ताह ही मुख्य महामंत्री गहलोत को आश्वस्त किया था कि बकाया एसीपी प्रकरण का दो दिन में ही निस्तारित कर दिया जाएगा। दो दिन बाद ही प्रकरण का निस्तारण होना इस बात का द्योतक है कि शिक्षा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के स्टॉफ ऑफिसर अरुण शर्मा की मॉनिटरिंग एवं कार्यशैली कर्मचारी हितैषी है। जिलाध्यक्ष देवेश खत्री ने भी शिक्षा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर एसीपी विभाग की दशा सुधारने पर शिक्षा निदेशक व स्टॉफ ऑफिसर का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

प्रेरणा हिंदी सभा में हिंदी सेवी हुए शामिल

newsadmin

साहित्यकार सुव्रत दे हुए हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित

newsadmin

रोहिला समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ निधन

newsadmin

Leave a Comment