neerajtimes.com नालागढ़ (सोलन) – श्री बी.एम जैन स्कूल नालागढ़ आजादी की 75 वीं वर्षगांठ बहुत ही उत्साह से मनाया । एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग गतिविधियों में भाग लिया। जिसमें तिरंगा यात्रा के साथ-साथ अनेकों प्रतियोगिताएं करवाई गई। बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए और देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी। जिसमें एल .के.जी से लेकर प्लस टू तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । बच्चों ने 75वीं अमृत उत्सव के उपलक्ष पर 75 वीं लिखकर मानव श्रृंखला बनाई। स्कूल के प्रांगण में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा ‘असीम’ ने ध्वजारोहण के उपरांत बच्चों को प्रेरित करते हुए अपने भाषण में बताया कि आजादी की लड़ाई में अनेकों क्रांतिकारीयों और वीरों ने आजादी प्राप्त करने में संघर्ष किया उनकी वीर गाथाओं से बच्चों को अपने देश के प्रति कर्तव्य हेतु सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य के भाषण उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा “असीम” प्रबंधक रमेश जैन , सैक्रेटरी दीपक जैन उपस्थि सभी अध्यापकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों अदिति, रश्मि, मानवी, राहुल, खुशबू, मोहित, अंकिता, वैष्णवी, ऋषभ, अशीष, परमिंदर, ओमकार खुशी, प्रणव को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। और सभी को आजादी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।