उत्तर प्रदेश

रक्षाबंधन के उपलक्ष में 12 अगस्त को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 12 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 11 अगस्त को रोज की तरह सभी कक्षाएं अपने शिड्यूल के मुताबिक चलेंगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी 12 अगस्त को ही सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 11 अगस्त को मुकदमों की सुनवाई होगी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जया कपूर ने बताया कि 11 अगस्त को इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उसके सभी 11 संघटक महाविद्यालयों में पढ़ाई और ऑफिशियल कार्य होंगे। 12 अगस्त को कक्षाएं नहीं चलेंगी और सार्वजनिक अवकाश रहेगा। परीक्षा तिथि में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 4 दिन अवकाश रहेगा। रक्षाबंधन के कारण 12 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 11 अगस्त को हाईकोर्ट खुला रहेगा और मुकदमों की सुनवाई होगी। 13 अगस्त को शनिवार और 14 अगस्त को रविवार होने के कारण हाईकोर्ट बंद रहेगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण अवकाश रहेगा। अब हाईकोर्ट सीधे 16 अगस्त को खुलेगा।

Related posts

रोहिला क्षत्रिय अस्तित्व न्याय मोर्चा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भेजा ज्ञापन

newsadmin

20वाँ यूथ राज्य बास्केट बॉल चैंपियनशिप, के लिए प्रयागराज के पाँच छात्रों का चयन

newsadmin

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में किया उत्तराखंड महोत्सव का शुभारंभ

newsadmin

Leave a Comment