उत्तराखण्ड

औद्योगिक ईकाई स्थापना में प्रशासन द्वारा किया जायेगा सहयोग- जिलाधिकारी रीना जोशी

neerajtimes.comबागेश्वर:- जनपद में छोटे-बडे औद्योगिक ईकाई स्थापना में प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा, जिससे रोजगार बढाने के साथ ही पलायन को भी रोका जा सकेंगा, यह बात जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग मित्र की बैठक लेते हुए कहीं।जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगो की स्थापना एवं संचालन में अधिकारी पूर्ण सहयोग करेंगे तथा उद्यमियों को आ रही समस्याओं का त्वरित निदान करना भी सुनिश्चित करें, ताकि जनपद में नयें उद्योग स्थापित हो सकें व पुराने उद्योग सफलता पूर्वक संचालित हो सकें। महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि गरूड़ में खाली शैडों हेतु गिरिश काण्डपाल कुमांऊ शॉल इंडस्ट्रीज कौसानी द्वारा ऊनी वस्त्र निर्माण ईकाई, योगेश सिंह बिष्ट द्वारा पर्वतीय भोग आटा मिल तथा आतिर एस तिवारी द्वारा आरा मशीन की स्थापना हेतु आवेदन किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने मिनी औद्योगिक आस्थान गरूड़ में खाली शैड यदि नीतिगत मामला नहीं है तो आवेदनकर्ताओं को आवंटित करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग को दियें।
होटल उद्योग के उद्यमियों द्वारा रूफ टॉफ सोलर योजना को एमएसएमई में रखते हुए होटलों उद्यमियों को लाभान्वित करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उद्योग मित्र की बैठक का हवाला देते हुए शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग व प्रबंधक उरेड़ा को दियें।जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक लंबित न रखने व उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश बैंकर्स को दियें। साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग, लीड बैंक अधिकारी को बैंको को भेजे गयें प्रार्थना पत्रों की नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दियें। ताम्र ग्रोथ सेंटर देवलधार में थ्री फेज 25 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने हेतु जिला योजना से 5.76 लाख की धनराशि शीघ्र जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दियें, ताकि ग्रोथ सेंटर सुचारू संचालित हो सकें।

Related posts

पुष्कर सिंह धामी ने बच्‍चों के साथ उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई मनाया

admin

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की

newsadmin

Leave a Comment