मनोरंजन

वक्त के साँचे मे – ऋतु गुलाटी

वक्त के साँचे मे ढल कर देख ले,

जिंदगी अपनी बदल कर देख ले।

 

सोचते थे संग मिले आपका,

प्यार से यारा पहल कर देख ले।

 

डर गया  तू देख कर  कठिनाइयाँ,

मुश्किलो को तू कुचल कर देख ले।

 

खो गया रास्ता नसींबो से कही,

अब नजारे  भी टहल कर देख ले।

 

आज गैरो ने कहर डाला अजी,

छोड़ बाते *ऋतु  बहल कर देख ले।

– ऋतु गुलाटी..ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

खामोशियां भी बेअसर – पूनम शर्मा

newsadmin

महाकवि प्रभात की 39 वीं पुण्य स्मृति विशेष में आयोजित काव्यांजलि का हुआ समापन

newsadmin

दोस्ती – भावना गौड़

newsadmin

Leave a Comment