मनोरंजन

विधना नाच नचावे प्रेरणा दाई फिल्म निर्माता प्रभात वर्मा मंजे हुए कलाकार है : कवि संगम त्रिपाठी

neerajtimes.com- मगही फिल्म ‘विधना नाच नचावे’ प्रभात फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकार अभिनेता कहानी लेखन पटकथा संवाद गीत को  प्रभात वर्मा  ने अकेले बखूबी निभाया। किसी फिल्म का निर्माण कार्य कोई मामूली बात नहीं है और निर्माण कार्य के साथ-साथ सारे किरदार एक व्यक्ति द्वारा निभाना बहुत ही मजे हुए कलाकार के बस की बात है।  प्रभात वर्मा पत्रकारिता के माध्यम से राजनीतिक,साहित्यिक सांस्कृतिक व भाषाई अस्मिता को संरक्षित व संस्कारित कर रहे है। फिल्म निर्माण के पीछे भी उनका उद्देश्य समाज को प्रेरणा प्रदान करना है। प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के नायक  प्रभात वर्मा ने समाज में जो छवि प्रस्तुत की है वह प्रेरणादाई है। संघर्षशील व्यक्तित्व  प्रभात वर्मा  माटी से जुड़े कलाकार है जो सचमुच एक नायक हैं। बिधना नाच नचावे सहज और संस्कृति से ओतप्रोत एक ऐसी फिल्म है। जिसे बनाने वाले प्रभात वर्मा निश्चित रूप से प्रतिभाशाली व्यक्तित्व है  इन पर ऊपर वाले की असीम कृपा दिखती है। इन्होंने इस फिल्म में जो भूमिका निभाई है,वह अद्वितीय दिखती है। फिल्म के हर भाग में अपनी कला प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन प्रभात वर्मा  ने किया है। एक व्यक्ति द्वारा एक पूरी फिल्म का निर्माण और हर पद का एक सफल निर्वहन वर्मा की प्रतिभा को दर्शाता दिखता है‌ निश्चित रूप से विधना नाच नचावे मगध की भाषा के साथ ही लोक भाषा को समृद्ध बनाने वाली फिल्म है इसके गीत संगीत सभी कुछ सराहनीय है। गीत के बोल सजीव बन पड़े हैं। फिल्म में अदाकारी बेहतर नजर आती है। विधना नाच नचावे एक प्रेरणादाई फिल्म है जिसके निर्माता निर्देशक कलाकार कथाकार गीतकार प्रभात वर्मा माटी से जुड़े कलाकार है जिनकी गिनती श्रेष्ठ कलाकारों में होती हैं।

Related posts

गजल – रीतू गुलाटी

newsadmin

गजल – मधु शुकला

newsadmin

लब्बो-लुआब ऑफ लाइफ – भूपेन्द्र राघव

newsadmin

Leave a Comment