उत्तराखण्ड

इंडो-नेपाल रिलेशन्स एंड उत्तराखंड इंडिया:शेयर्ड हिस्ट्री एंड कल्चर’ विषयक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार

neerajtimes.com अल्मोड़ा-  सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के और सेवा इंटरनेशनल-अंतराष्ट्रीय सहयोग परिषद (नेपाल अध्ययन केंद्र), नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ‘इंडो नेपाल रिलेशन्स एंड उत्तराखंड इंडिया:शेयर्ड हिस्ट्री एंड कल्चर’ विषयक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का मुख्य अतिथि रूप में डॉ मुरली मनोहर जोशी (महान शिक्षाविद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार), संदर्भ/मुख्य वक्ता व्याख्यान माननीय सुनील आम्बेकर ( अखिल प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय सेवक संघ), विशिष्ट अतिथि डॉ धन सिंह रावत (माननीय शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार), कार्यक्रम अध्यक्ष अध्यक्ष श्री अजय टम्टा (माननीय सांसद अल्मोड़ा, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री,भारत सरकार) एवं एसएसजे विश्वविद्यालय के प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी (माननीय कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय), राजेन्द्र रावल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महाकाली साहित्य संगम,नेपाल),स्थानीय आयोजक सचिव प्रो.वी.डी.एस नेगी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
उदघाटन अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं ने वंदना एवं स्वागत गीत का गायन किया। आयोजक सदस्यों ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। ‘इंडो नेपाल रिलेशन्स एंड उत्तराखंड इंडिया:शेयर्ड हिस्ट्री एंड कल्चर’ विषयक तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय सेमिनार के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में डॉ मुरली मनोहर जोशी (महान शिक्षाविद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार) ने वर्चुअल रूप से जुड़कर सेमिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल की साझा संस्कृति का इतिहास सदियों पुराना है। विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद ( नेपाल अध्ययन केंद्र, नई दिल्ली) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सेमिनार में भारत-नेपाल की संस्कृति, समाज, इतिहास, पुरातत्त्व, परंपराओं पर चिंतन होगा। उन्होंने ऐतिहासिक पक्षों को उजागर करते हुए आयोजकों को अपनी ओर से बधाइयाँ दी।

विशिष्ट अतिथि डॉ धन सिंह रावत (माननीय शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार) ने कहा कि हम नेपाल से आये हुए विद्यार्थियों को वो सभी सुविधाएं देते हैं जो हम अपने बच्चों को सुविधा देते हैं। भारत और नेपाल के बीच संबंधों को आजन्म तक बनाये रखना है। हम आपस में भाई हैं। हमारी आर्थिक, सामाजिक,सांस्कृतिक क्रियाएं आपस में जुड़े हैं। हमें उन्होंने भारत-नेपाल संबंधों को लेकर आयोजित सेमिनार के लिए विश्वविद्यालय को बधाई दी।
कार्यक्रम अध्यक्ष अध्यक्ष श्री अजय टम्टा (माननीय सांसद अल्मोड़ा, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री,भारत सरकार) ने कहा कि ऐसे सेमिनार से दोनों देश के बीच आत्मीयता बनेगी, संबंध प्रगाढ़ होंगे, हमारे युगों के संबंधों में और ऊर्जा आएगी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विद्वान हमारे संबंधों को और अधिक गहरा बनाएंगे। उन्होंने झूलाघाट, जौलजीवी, बनबसा आदि क्षेत्रों का उदाहरण देकर भारत और नेपाल के गहरे संबंधों को स्पष्ट किया। उन्होंने विश्वविद्यालय एवं नेपाल अध्ययन केंद्र के प्रयासों की सराहना की।

Related posts

उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सभी आई.ए.एस. अधिकारियों को पूरी क्षमता से कार्य करना होगा

newsadmin

माह सितंबर, 2024 से शुरू होगी श्री केदारनाथ धाम के द्वितीय चरण की यात्रा

newsadmin

भारी बाारिश से कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में गिरा मलबा

newsadmin

Leave a Comment