मनोरंजन

हेलन केलर जयंती (27 जून) – अनिल शर्मा

रही डेढ़ साल की आयु जब,

हो गयी अचानक बीमारी।

इस कारण चली गयी दृष्टि,

सुनने की क्षमता भी हारी।

 

सामान्य रही न दिनचर्या

अब परिजनों का ही सहारा था।

शारीरिक दोष हुए थे पर,

उसका मन कहीं न हारा था।

 

दृढ़ इच्छाशक्ति,आत्मबल से

आरंभ किया उसने पढ़ना।

जीवन को प्रेरक बना लिया

उससे सीखें जीवन गढ़ना।।

 

वंचित जो देखने सुनने से

ऐसी थी प्रथम कला स्नातक।

द स्टोरी ऑफ माय लाइफ

की थी वह चर्चित लेखक।

 

राजनीति में भी रही रुचि,

सामाजिक हित जीया जीवन।

हेलन केलर की जयंती पर

करता है ‘अनिल’ शत बार नमन।।

* डॉ. अनिल शर्मा ‘अनिल’

धामपुर, उत्तर प्रदेश

Related posts

गीत (कोरोना का तांडव) – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

जय -जय मां चंद्र घंटा – कालिका प्रसाद

newsadmin

Leave a Comment