मनोरंजन

देश के कोने-कोने से प्रेरणा में हिंदी सेवी शामिल

neerajtimes.com पिण्डवाड़ा(राजस्थान) –  सारे देश से प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में शामिल होने के लिए साहित्यकारों मनीषियों पत्रकारों का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में प्रेरणा स्रोत श्री धर्म प्रकाश वाजपेयी जी सिविल सेवा गुरु, डॉ लाल सिंह किरार कवि शिक्षाविद् , कवि समाजसेवी इंद्रजीत तिवारी निर्भिक, डॉ हरेन्द्र हर्ष कहानीकार, डॉ अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी कवि, अशोक गोयल कवि समाजसेवी,अजय कुमार पांडेय कवि पत्रकार, चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद ,  अनिल शुक्ला हिंदी सेवी,  सुव्रत दे  साहित्य मनीषी, कवि गोपाल जाटव विद्रोही, मणिबेन द्विवेदी स्वर कोकिला कि प्रेरणा मार्गदर्शन प्रस्ताव व सहमति से प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 18.06.2022 को संरक्षक मंडल में कवियित्री कल्पना मिश्रा लखनऊ उत्तर प्रदेश। सलाहकार मंडल में देश की लाड़ली कवियित्री डॉ रुपा व्यास चित्तौड़गढ़ राजस्थान। राष्ट्रीय संयोजक दिलीप अग्रवाल कवि समाजसेवी कोरबा छत्तीसगढ़ व मशहूर कवियित्री डॉ रजनी अग्रवाल वाग्देवी रत्ना वाराणसी उत्तर प्रदेश । मीडिया प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा उप संपादक/पत्रकार प्रयागराज उत्तर प्रदेश। प्रांतीय संयोजक पप्पू सोनी कवि शामगढ़ मध्यप्रदेश। क्षेत्रीय संयोजक ब्रजेश शर्मा सहारनपुर उत्तर प्रदेश व  राम लाल द्विवेदी चित्रकूट उत्तर प्रदेश। प्रदेश अध्यक्ष सुनीता चतुर्वेदी कवियित्री लखनऊ उत्तर प्रदेश। प्रदेश महामंत्री डॉ सुबाष चंद्र विख्यात कवि वाराणसी उत्तर प्रदेश। प्रदेश मंत्री कवियित्री सरिता चौहान बदायूं उत्तर प्रदेश प्रभारी महिला शाखा। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती झरना मुखर्जी कवियित्री समाजसेविका वाराणसी उत्तर प्रभारी प्रदेश पूर्वांचल क्षेत्र व कवियित्री सुनीता जौहरी वाराणसी उत्तर प्रदेश महिला शाखा एवं प्रवक्ता। जिला महामंत्री युवा कवि यशवंत यादव गाजीपुर उत्तर प्रदेश। सम्माननीय कार्यकारणी सदस्य डॉ उमा मेहता कवियित्री समाजसेविका सुरेन्द्रनगर गुजरात से नियुक्त किए गए है।

प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि देश भर से शामिल हो रहे कवि कवियित्री साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु स्व संकल्पित है व हिंदी सेवा में संलग्न है। प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयदीप खरे व प्रांतीय प्रवक्ता राजीव खरे ने देश के सभी वर्गों से अपील की है कि प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में शामिल होकर राष्ट्रीय कार्य में सहयोग प्रदान करें व हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के अभियान को संबल प्रदान करें। दिल्ली के सुप्रसिद्ध कवि प्रदीप मिश्रा अजनबी ने बधाई दी और कहा प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा नव इतिहास को स्थापित करने में हमेशा कार्यरत हैं।

Related posts

डर – प्रीति यादव

newsadmin

एसएचएमवी फाउंडेशन ने देश के शिक्षाविदों को किया सम्मानित

newsadmin

अप्सरा- (सॉनेट) – अनिमा दास

newsadmin

Leave a Comment