राष्ट्रीय

कुपवाड़ा और कुलगाम में लश्कर का आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और कुलगाम में सुरक्षाबलों ने रविवार को दो एनकाउंटर में 4 आतंकियों को मार गिराया। कुपवाड़ा एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए जिनमें एक पाकिस्तानी था और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि अभी सुरक्षाबलों ने इलाके में 2-3 आतंकियों को घेर रखा है।

सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा ऑपरेशन आतंकी शौकत अहमद शेख से मिली जानकारी के बाद शुरू किया है, जिसे हाल ही में सेना ने गिरफ्तार किया था।कुपवाड़ा के अलावा कुलगाम के दमहाल हांजी पोरा इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू चल रही है। यहां भी 2 आतंकियों को मारा गया है। इसमें भी एक आतंकी पाकिस्तानी था।

शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में रहस्यमय परिस्थितियों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का गोलियों से छलनी शव मिला था। मौके से 2 पिस्टल कारतूस भी मिले। मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर (50) के नाम से हुई।

वे पंपोरा के लेठपेरा में 23 बटालियन IRP में तैनात थे। उनके परिवार में पिता, पत्नी और तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल था। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

Related posts

योग महोत्सव जयपुर में 15000 से अधिक लोगो ने भाग लिया

newsadmin

वृक्षारोपण जीवन के लिए औषधी – डाक्टर सत्यनारायण तिवारी

newsadmin

स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन सीएससी बाल विद्यालय एवं एस.बी.एम जैन पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से किया

newsadmin

Leave a Comment