उत्तराखण्ड

कैंचीधाम मे एक अलग ही आध्यात्मिक शांति की अनुभूति हुई – राज्यपाल

neerajtimes.com देहरादून भवाली में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम आश्रम, हनुमान मंदिर में  कैंचीधाम  बाबा नीब करौरी महाराज के  उत्तराखण्ड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने पहुंचकर  दर्शन किए। इस दौरान उन्होने प्रदेश की समृद्वि एवं खुशहाली की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि कैंचीधाम आकर एक अलग ही आध्यात्मिक शांति की अनुभूति हुई। बाबा नीब करौरी महाराज द्वारा स्थापित यह मंदिर आलौकिक शक्ति का केन्द्र है। यहां देश एवं विदेश से अनेकों भक्त दर्शन करने आते हैं जो उत्तराखण्ड का सौभाग्य है। राज्यपाल ने इस दौरान श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। वही इस मौके पर  कैंचीधाम आश्रम, हनुमान   मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदानंद ने नीब करौरी मंदिर के इतिहास आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, ट्रस्ट की सचिव जया प्रसाद, प्रबंधक विनोद जोशी, प्रदीप साहअपर जिलाधिकारी नैनीताल शिव चरण द्विवदी, उप जिलाधिकारी राहुल साह आदि उपस्थित थे।

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में ब्राम्हण परिवार में जन्मे लक्ष्मी नारायण शर्मा उत्तर प्रदेश के ही एक गांव नीब करौरी में कठिन तप करके स्वयं सिद्धि हासिल की। मंदिर के संस्थापक बाबा नीब करौरी महराज को हनुमान जी का अवतार माना जाता है। बता दे कि कुमाऊँ अल्मोड़ा मार्ग पर नैनीतालभवाली से 9 किलोमीटर पर स्थित  कैंचीधाम बाबा नीब करौरी हर साल की भांति इस वर्ष भी 15 जून बुद्धवार को कैंची मंदिर के स्थापना दिवस पर मेले का आयोजन धूमधाम के साथ मनाया गया है। वही जिसमें इस वर्ष 2022 में करीब 1 से 2 लाख श्रद्धालुो बाबा के दर्शन किए। दो साल बाद इस बार कैंची धाम में 15 जून बुद्धवार को 58वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।  वही इस  कैंची धाम आश्रम में सबसे ज्यादा विदेशी भक्त बाबा के दर्शन के लिए कनाडा, यूएस, जर्मनी, फ्रांस समेत अनेक देशों से आते हैं। वही, नैनीताल पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन , ने इस मेले की तैयारी को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई है। जिसमें 14 जून शाम 5.00 बजे से 15 जून तक भवाली रोड नैनीताल से आने वाले श्रद्धालु एवं रानीखेत जाने वाले रोड तक आवा जावी बंद कर दी गई है।

Related posts

रात्रि में घूमता मिला संदिग्ध , सिपाही ने की पूछताछ , सिपाही पर किया हमला

newsadmin

मा. अध्यक्ष बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई

newsadmin

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए

newsadmin

Leave a Comment