neerajtimes.com जबलपुर (मध्यप्रदेश)- राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए सतत कार्य कर रही है। किसी भी कार्य में प्रचार तंत्र की भूमिका अहम होती है जिसे विशाल व्यक्तित्व के धनी कवि श्री गुरुदीन वर्मा आजाद मीडिया प्रभारी के रूप में निभा रहे है। उनकी प्रेरणादायक कार्यक्षमता को देखते हुए कवि संगम त्रिपाठी ने धर्म प्रकाश वाजपेयी, शिवेश्वर दत्त पाण्डेय , रुपेश कुमार सिंह, अशोक गोयल के आशीर्वाद से राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह किरार व राष्ट्रीय प्रवक्ता जयदीप खरे ने कहा कि चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हिंदी का चहुंमुखी प्रचार होगा। कवि गुरुदीन वर्मा आजाद को सर्वश्री मन्तोष भट्टाचार्य, सुव्रत दे, अजय कुमार पांडेय, कवि कुमार निर्मल, अनिल शुक्ला हिंदी सेवी, किशनलाल अग्रवाल, सुप्रसिद्ध चिंतक कवि संजीव ठाकुर, दिलीप अग्रवाल कवि समाजसेवी, राम चंद्र प्रसाद कर्ण, डॉ हरेन्द्र हर्ष, इंद्रजीत तिवारी, मनोहर सिंह चौहान ‘मधुकर’, जि. विजय कुमार, शायर जलज शर्मा, पप्पू सोनी, डॉ सत्यम भास्कर, प्रदीप मिश्रा अजनबी, राजीव खरे गोपाल दास गुप्ता, गोपाल जाटव विद्रोही व कवियित्री कादम्बिनी मिश्रा, डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, अंजना सिंह कवियित्री समाजसेविका, मणिबेन द्विवेदी स्वर कोकिला, डॉ मीना कुमारी सोलंकी मीन ने बधाई दी व प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा को राष्ट्रभाषा बनाने की अपील की।