मनोरंजन

जबलपुर में हरि मिलन प्रसंग का साहित्य आयोजन

utkarshexpress.com जबलपुर –  संस्कारधानी जबलपुर मध्यप्रदेश में दो दिवसीय आयोजन आचार्य डॉ हरिशंकर दुबे जी के प्रेरणास्पद जीवन और साहित्य महानुष्ठान रखा गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल व विशिष्ट अतिथि डॉ जितेन्द्र जामदार व वरिष्ठ पत्रकार मोहन शशि रहे। कार्यक्रम में महामहोपाध्याय डॉ श्री हरि शंकर दुबे जी को सम्मानित किया गया साथ ही साहित्य, कला, समाजसेवा व चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया। डॉ एस.एस.पांडेय गणित, प्रोफेसर राम देव भारद्वाज राजनीति विज्ञान,पंडित लक्ष्मी कांत दीक्षित, डॉ ब्रम्हानंद त्रिपाठी भूगोल वेत्ता, आर एस. चंदेल शिक्षा मनीषी ,श्रद्धा तिवारी शिक्षा क्षेत्र, अनिल शुक्ला व इ.सरस जैन को समाजसेवा, डॉ वी.के.भारद्धाज व डॉ राजीव सक्सेना जी को  चिकित्सा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।

समारोह में डॉ हरिशंकर दुबे जी की  पाठशाला, धरा अकुलानी,मांडवी, सुनिए पंडित जी, गौशाला आदि कृतियों का विमोचन किया गया। सरस्वती वंदना रानू रुही व मंच संचालन इंजी. विनोद नयन शायर ने किया। इस कार्यक्रम में अनिल शुक्ला सलाहकार हिंदी सेवी को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया जो कि गौरव की बात है समारोह में कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा व समाजसेवी इंजिनियर अजय शुक्ला एवं रमेश तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह अंतर्राष्ट्रीय प्रसंग, मिलन व विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से किया गया।

Related posts

व्यापार- डॉ. परमलाल गुप्त

newsadmin

रिश्तों की परछाईयाँ – राधा शैलेन्द्र

newsadmin

ग़ज़ल – निधि गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment