उत्तराखण्ड

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं दृष्टि आई फाऊंडेशन ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

neerajtimes.com देहरादून (विनोद निराश) – आज 10.जून 2022 को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं दृष्टि आई फाऊंडेशन के तत्वाधान में  हरिद्वार रोड स्थित उत्तराखण्ड परिवहन निगम मण्डलीय कार्यशाला देहरादून में चालक / परिचालक एवं अन्य सभी संवर्गो से सम्बंधित कार्मिकों के लिए ऑखो की जॉच हेतु एक नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निगम के अनेको कर्मचारियों ने  इस निःशुल्क कैम्प का लाभ उठाया। शिविर में ऑखो से सम्बंधित विभिन्न व्याधियों की जॉच डॉ0 मनीष सोनी, डॉ0 लवकुश पाडेय, डॉ0 पार्वती नेगी और डॉ0 सुमित कुमार द्वारा की गई। इस शिविर में लगभग 70 कार्मिकों का नेत्र परिक्षण हुआ। कार्मिको की ऑखो की जॉच के दौरान निगम की ओर से मण्डलीय प्रबन्धक (तकनीकी) देहरादून जे० के० शर्मा, पर्वतीय डिपो के सहायक महाप्रबंधक गजेन्द्र सिंह कठैत , पर्वतीय डिपो की स्टेशन अधीक्षक अंजलिका शर्मा, पर्वतीय डिपो के प्रभारी इंचार्ज चन्द्र किरण, पर्वतीय डिपो के कार्यालय सहायक वरूण सब्बरवाल उपस्थित रहे।

Related posts

रोहिला क्षत्रिय विकास परिषद की आम सभा और परिवार मिलन

newsadmin

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) में नेताओं और बिजनेसमैन का दखल

newsadmin

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र एवं उप समिति की बैठक आयोजित की गई

newsadmin

Leave a Comment