मनोरंजन

गजल – मधु शुक्ला

फिक्र उसकी सताती रही रात भर,

नींद मातम मनाती रही रात भर।

 

चाँद था बेखबर और मैं बावरी,

प्रीति आँसू बहाती रही रात भर।

 

चाव जागा हमें कब मुलाकात का,

पर्त मन की हटाती रही रात भर।

 

क्यों मुनासिब नहीं आशिकों को खुशी,

यह पहेली बुझाती रही रात भर।

 

जब कहा चाँदनी ने कहाँ दिल लुटा,

‘मधु’ हकीकत छुपाती रही रात भर।

— मधु शुक्ला . सतना, मध्यप्रदेश

Related posts

महामहोपाध्याय डॉ हरिशंकर दुबे प्रेरणा हिंदी सभा के मार्गदर्शक मनोनीत

newsadmin

गांव की बेटी हूं – ममता जोशी

newsadmin

“विद्यार्थी” की क ख ग का प्रथम कवि सम्मेलन संपन्न

newsadmin

Leave a Comment