मनोरंजन

युवा – जि.विजय कुमार

उठो युवक, नींद में से उठो,

आपके हाथ  मे देश का भविष्य है।

 

लक्ष की ओर चलते रहो,

न रूको , न डरो, न झुको,

बस आगे चलते रहो।

 

आलसी और बेपरवाह मत बनो,

समय को बर्बाद न करो,

परिश्रम करो, विजयी पाओ।

 

स्वार्थ, क्रोध को छोड़ो,

देश के लिए काम करो,

पैसों के लिए ही नही, देश के लिए सोचो,

आपके ऊपर देश निर्भर है।

 

नशे मे मत जियो,

बुद्धिमान बनो,

दिमाग़ को दौडाओ,

विज्ञान को आगे बढ़ाओ ।

 

माया मे मत जियो,

अनुभव की बाते सुन लो,

बड़ो को सम्मन करो।

 

संस्कार को मत छोडो,

इंसानियत को बढ़ाओ

तंदुरुस्त रहो, वीर बनो।

 

देश को बचाओ ,

विश्व में अपनी ताकत दिखाओ

देश का गौरव बढ़ाओ।

– जि.विजय कुमार, हैदराबाद, तेलंगाना

Related posts

भुलाना नहीं अब – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

दशहरे के दस सूत्र जो जीवन को सफल बना सकते हैं – अंकुर नागौरी

newsadmin

सुन मेरे कान्हा – सविता सिंह

newsadmin

Leave a Comment