उत्तराखण्ड

विधि विधान के साथ खुले हेमकुंड साहिब के कपाट, तीर्थयात्रियों का आना शुरू

neerajtimes.com Chamoli- : हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार को विधि विधान से खुल गए हैं। पहले दिन 3 हजार तीर्थ यात्रियों ने वर्ष की पहली अरदास एवं प्रकाश पर्व पर दरबार साहिब में मत्था टेका। कोरोना काल के बाद दो वर्षों के अंतराल के उपरान्त विधिवत शुरू हो रही हेमकुंड की यात्रा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिला। शनिवार की देर शाम को घांघरिया पहुंचा जत्था रविवार की सुबह पांच बजे हेमकुंड के लिए रवाना हुआ। जिसके बाद घांघरिया से हेमकुंड तक की 5 किमी की खड़ी चढ़ाई का मार्ग जो बोले सो निहाल व वाहे गुरु दा खालसा जैसे उद्घघोषों से गूंज उठा। दो वर्षों के बाद यह 5 किमी की खड़ी चढ़ाई घोडे खच्चर, डांडी कांडी, पैदल यात्रियों की चहल पहल से गुलजार दिखा। हेमकुंड के कपाट खुलने से पहले आये तीर्थ यात्रियों ने पवित्र हिम सरोवर में स्नान किया। इसके बाद ठीक साढ़े नौ बजे पंच प्यारों की मौजूगी में ग्रंथी मिलाप सिंह एवं कुलवंत सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब को सच खंड से दरबार साहिब में सुशोभित किया। जैसे ही ग्रंथी मिलाप सिंह एवं कुलवंत सिंह गुरुग्रंथ साहिब को अपने सर में रखकर सचखंड से बाहर आए। पूरा हेमकुंड क्षेत्र- सत नाम श्री वाहे गुरु, जो बोले सो निहाल ,वाहे गुरु दा खलसा के उद्घघोषों से गूंजने लगा। श्रद्घालुओं ने पुष्पवर्षा कर गुरुग्रंथ साहिब का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। तीर्थ यात्रियों को हलवा, पकोड़े, चाय, खिचड़ी प्रसाद के रूप में दी गई।

Related posts

मा. कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा जिला योजना की बैठक में प्रतिभाग किया गया

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एसडीजी एचीवर अवार्ड कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

newsadmin

आंगनबाड़ियों को सुदृढ़ करना आवश्यक

newsadmin

Leave a Comment