Uncategorized

उत्‍तराखंड में पहाड़ों में हो रही बारिश साथ ही मैदान में भीषण गर्मी

 उत्तराखंड में मौसम अजब रंग दिखा रहा है। पहाड़ों में रोजाना बारिश के एक से दो दौर हो रहे हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में उमस और गर्मी बेहाल कर रही है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन-चार दिन मैदानी स्थानों पर शुष्क मौसम के बीच तापमान में अत्यधिक वृद्धि हो सकती है। हालांकि, पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

इसके अलावा बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब समेत आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई। जिससे ऊंचाई वाले स्थानों पर ठिठुरन बढ़ गई और निचले इलाकों में मौसम सुहावना हो गया।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके अलावा उन्होंने अगले तीन से चार दिन मैदानों में तापमान में अत्यधिक वृद्धि की आशंका जताई है।

Related posts

this is test post

newsadmin

आसरा ट्रस्ट, समर्पण, सरफीना एनजीओ के साथ हस्ताक्षरयुक्त करार हुआ आपस में अन्तरित

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment