धोरी (बोकरो) – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज महिला कल्याण समिति धोरी बोकरो के प्रांगण में मान्यनिय विधायक बेरमो कुमार जय मंगल सिंह (अनूप बाबू) ने सुबह 10.00 बजे झंडोत्तोलन किया ।
झंडोत्तोलन के बाद तिरंगे झंडे को सलामी दी गई और राष्ट्रीय गीत जन गण मन अधिनायक जय हे गीत को गाया गया तत्पश्चात भारत के वीरों और देश के नारे लगाए गए।
अंत में सभी उपस्थित महिलाओं ,बच्चों और गणमान्य लोगों को मिठाईयां और बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया गया।
(श्याम कुंवर भारती , महासचिव, महिला कल्याण समिति, धोरी, बोकारो)
previous post
next post