राष्ट्रीय

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आराधिका साहित्यिक मंच की काव्य गोष्ठी संपन्न

neerajtimes.com सुधीर श्रीवास्तव – आराधिका साहित्यिक मंच (पंजी.) के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी’ 2026 को मंच की 59 वीं भव्य आभासी काव्य गोष्ठी का आयोजन ’77 वें गणतंत्र दिवस’ को केंद्र में रखकर आयोजित किया गया। जो 4.00 बजे से रात्रि लगभग 07:00 बजे तक निरंतर गतिमान रहकर भव्यता के साथ संपन्न हुई।
काव्यगोष्ठी का शुभारंभ ललित तिवारी द्वारा राष्ट्रगान, वरि. कवि प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा माँ भारती की वंदना एवं वरिष्ठ कवि अवधेश कुमार श्रीवास्तव की वाणी वंदना से हुआ। तत्पश्चात मंच उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए महासचिव सुधीर श्रीवास्तव ने 76 वें गणतंत्र दिवस की अग्रिम बधाइयां शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में विचार रखते हुए मंच के प्रति सभी की शुभेच्छाओं सहित उपस्थित के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मंच के निरंतर प्रयासों के प्रति विश्वास व्यक्त किया। संस्थापिका डा. निधी बोथरा जैन ने गणतंत्र दिवस के परिप्रेक्ष्य में अपने विचार रखने के साथ कहा मंच की प्रगति हेतु सभी के सहयोग से सतत् आगे ले जाने का सतत प्रयास जारी रखते हुए मिलकर काम करना है। मंच उपाध्यक्ष डॉ ओम ऋषि भारद्वाज ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर करते हुए सभी का स्वागत किया । मंच सलाहकार डा. अनीता बाजपाई ने उपस्थित कवियों कवयित्रियों का अभिनन्दन करते हुए अपने विचार एवं आयोजन की महत्ता को रेखांकित करते हुए उद्बोधन प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात् काव्य पाठ का सिलसिला शुरू हुआ। लगभग 30 कवियों कवयित्रियों ने गणतंत्र दिवस के परिप्रेक्ष्य में अपनी प्रस्तुतियों से काव्य गोष्ठी को ऊँचाइयों तक पहुँचाया। डॉ. निधी बोथरा जैन और डा. अनीता बाजपाई ने कुशल मंच संचालन के द्वारा काव्यगोष्ठी को ऊँचाइयाँ प्रदान की।
आयोजन को सफल बनाने में मंच के पदाधिकारियों/वरिष्ठ कवियों कवयित्रियों सहित कृष्ण कुमार गुप्ता, ललित तिवारी की पूरे समय उपस्थित का सराहनीय योगदान रहा। सभी पदाधिकारियों और शुभचिंतकों की सक्रिय, गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाने में सफलता प्राप्त हुई। और अंत में डा. सुधीर श्रीवास्तव ने अतिथियों, साहित्यकारों का आभार ज्ञापित किया, जबकि निवेदिता सिन्हा ने भव्य काव्य गोष्ठी के विराम की घोषणा की।

Related posts

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) ने सरकारी स्कूलों की तत्काल मरम्मत की मांग की

newsadmin

मनुवादी व्यवस्था – प्रदीप सहारे

newsadmin

विभूति फीचर्स के लेखक मुकेश कबीर सम्मानित

newsadmin

Leave a Comment