neerajtimes.com देवबंद – सिटीजन क्लब के तत्वावधान में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। क्लब सदस्यों व नगर वासियों ने सुभाष चौक स्थित नेता जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर देश के लिए उनके बलिदान व सेवाओं को याद किया।
सुभाष चौक पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि नेता जी ने आईसीएस जैसी प्रतिष्ठित नौकरी छोड़कर देश को आजाद कराने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया। नगर पालिका ई ओ राजपति बैस ने कहा कि नेता जी का जीवन उच्च आदर्शों वाला था। उनमें प्रबल देश भक्ति की भावना थी। उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए संघर्ष करते हुए अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया। वे भारत माता के सच्चे सपूत थे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। क्लब अध्यक्ष गुरजोत सिंह सेठी ने सभी का आभार जताया। संचालन अब्दुल हादि खां एडवोकेट ने किया। इस दौरान हुलाश राय सिंघल, सेठ कुलदीप कुमार, क्लब संयोजक डा. अशोक चौधरी, भाजपा नगराध्यक्ष अरूण गुप्ता, डा. कुलदीप राणा, डा. इकरम पाल सिंह, डा. शिव दर्शन पुंडीर, डा.बी.के.शर्मा, एडवोकेट भूदत्त शर्मा, प्रदीप कुमार बंसल, धर्मपाल महाजन, डा.कुलदीप राणा, डा. विजेंद्र गोयल, मौ. आकिल, डा. जे.पी.उपाध्याय, सत्य प्रकाश वर्मा, सतीश गिरधर, गुरदीप सिंह, अमृत सिंह, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद