मनोरंजन

परमात्मा सबकी रक्षा करें – सुनील गुप्ता

( 1 ) परमात्मा

करें हम सबकी रक्षा,

दिखलाएं ज्ञानमार्ग जीवन दिशाएं  !!

 

( 2 ) सबकी

बुद्धि को निर्मल बनाकर,

सत्मार्ग की ओर प्रेरित करें  !!

 

( 3 ) रक्षा

करें शक्ति अभयदान देकर,

मन मस्तिष्क तन को संपुष्ट करें !!

 

( 4 ) करें

श्रीहरि का नाम सुमिरन,

वह चलें तारते भवसागर से हमें !!

 

( 5 ) श्रीपरमेश्वर

चलें बरसाए कृपा दुआएं,

प्रेम आनंदधन से जीवन भरदें !!

– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

गीत – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

विश्व बंधुत्व और मानव एकता के प्रतीक थे गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर (जयंती 7 मई) – इंजी. अतिवीर जैन

newsadmin

Leave a Comment