neerajtimes.com देवबंद – साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकलने वाली 6 दिवसीय प्रभात फेरियों का आज शुभारंभ हो गया। रविवार को पहली प्रभातफेरी प्रातः काल गुरूद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, रेलवे रोड़, इंडिस्ट्रयल स्टेट, शिव विहार, गणेशपुरम कालोनी होते हुए प्रभात नगर स्थित अमन सिंह सेठी के निवास पर पहुंची जहां परिवार ने फूलों की वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया। भाई गुरदयाल सिंह, चंद्रदीप सिंह, चन्नी बेदी,बिट्टू कपूर, रोजी बेदी, हरप्रीत कौर ने गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया। सतनाम वाहेगुरू के जाप से वातावरण भक्तिमय हो गया। गुरूद्वारा कमेटी की ओर से हरमिंदर कौर व अमन सिंह को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। गुरूद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि 2 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ प्रारंभ होगा व 4 जनवरी को प्रकाश पर्व श्रद्धा व उत्साह से मनाया जाएगा। इस दौरान सचिन छाबड़ा, परमजीत सिंह, हर्ष भारती, देवेंद्र पाल सिंह, गुरजंट सिंह, हर्षप्रीत सिंह मनचंदा, विस्मित सिंह, इंद्रजीत सिंह, मानव सिंह, मोहित मल्होत्रा, कृपाल सिंह, सन्नी मन्नी सेठी, अनमोल उप्पल आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद