उत्तर प्रदेश

इमरान मसूद पर : उ. प्र. सिख फोरम व पंजाबी समाज ने की कार्रवाई की मांग

neerajtimes.com देवबंद – सांसद इमरान मसूद द्वारा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की तुलना हमास से करने पर उत्तर प्रदेश सिख फोरम व नगर के पंजाबी समाज ने गहरा रोष प्रकट करते हुए सांसद से माफी मांगने की मांग की है।
रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश सिख फोरम के महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि भगत सिंह ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी। कहा कि सांसद भूल गए है कि भगत सिंह जैसे देशभक्तों की बदौलत ही देश आजाद हुआ, लोकतंत्र की स्थापना हुई और आज इमरान मसूद जैसे लोग सांसद पद का आनंद ले पा रहे है। इमरान मसूद को अपने इस घटिया बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
पंजाबी समाज के अध्यक्ष सतीश गिरधर ने कहा कि इमरान मसूद की घटिया सोच के कारण आज पूरा जिला शर्मिंदगी महसूस कर रहा है। देश की संसद में ऐसे व्यक्ति को बने रहने का कोई अधिकार नही है। सरकार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। महामंत्री बालेंद्र सिंह ने कहा कि भगत सिंह हमारे आदर्श है। इमरान मसूद के ऐसे बयान समाज को तोेड़ने वाले है। वे हिंदू मुस्लिम में विवाद पैदा कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने सरकार से सहारनपुर सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, हेमंत गिरधर, राजेश अजमानी, रवि होरा, सचिन छाबड़ा, संजय सलूजा, राजीव होरा, श्याम लाल भारती, श्याम लाल अरोड़ा, राजेश अनेजा, हन्नी रतड़ा, डा. सुरेंद्र सिंह सोढी, अशोक गम्भीर, अश्वनी गम्भीर, हैप्पी रतड़ा आदि मौजूद थे। रिपोर्टर – महताब आज़ाद

Related posts

उत्तर प्रदेश हिंसा और उपद्रव में अब तक 316 गिरफ्तार

newsadmin

भीषण गर्मी पर वार करने को तैयार है मानसून

newsadmin

गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाली प्रभातफेरी : दो नवम्बर को निकलेगा विशाल नगर कीर्तन

newsadmin

Leave a Comment