है अलौकिक पर्व गोवर्धन पूजा
आओ करें गोवर्धन की जय-जय !
चलें करते श्रीकृष्ण की आराधना..,
गौ गंगा गीता गायत्री की करें जै जय !!1!!
आज ही मनाते श्रीअन्नकूट महोत्सव
लगाते छप्पन भोग का श्रीप्रसाद !
और चलें नाचते सभी बाल गोपाल..,
करते मिलके प्रभु श्रीकृष्ण को याद !!2!!
है भारतीय संस्कृति की ये गाथा
ग्राम-जीवन पंचाधारों पे अवलंबित !
सुनके सुंदर सनातन श्रीहरि कथा…,
तन मन जीवन हो जाए आनंदित !!3!!
गौ जीवन संरक्षण का देता संदेश
ये प्रकृति पर्यावरण से हमें जोड़े !
आओ करें वंदना श्रीप्रभु ईश की…,
चलें स्वयं को परमसत्ता से जोड़ें !!4!!
करते गौ वंश की यथायोग्य सेवा
आओ पुनीत यज्ञ में अपनी आहुति दें !
सदैव करते सनातन धर्म की रक्षा..,
इन पर्व महोत्सव से हम जुड़े रहें !!5!!
– सुनील गुप्ता, जयपुर, राजस्थान