उत्तर प्रदेश

लेखनशाला कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में धीरज सिंह चौहान और सुनील कुमार होंगे सम्मानित

neerajtimes.com वाराणसी। 2 नवंबर,२०२५ को बनारस की पावन धरती पर आयोजित “लेखनशाला कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह” में इस वर्ष दो विशिष्ट व्यक्तित्वों को उनके अद्भुत योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर धीरज सिंह चौहान को “लेखनशाला प्रेरणा सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान दूसरों की मदद के लिए हर पल तत्पर रहने, सच्ची इंसानियत के प्रतीक बनने और समाज के असली नायक के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए दिया जा रहा है। धीरज सिंह चौहान की संवेदनशीलता और मानवता ने उन्हें समाज में प्रेरणा का प्रतीक बना दिया है। वहीं, सुनील कुमार को “लेखनशाला कोहिनूर सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने, विद्यार्थियों को विषय की गहराई तक समझाने और हर संभव मार्गदर्शन देने की उनकी निष्ठा के लिए प्रदान किया जा रहा है। सुनील कुमार का समर्पण और सकारात्मक दृष्टिकोण शिक्षा जगत में एक नई मिसाल प्रस्तुत करता है।
यह कार्यक्रम होटल शिवांश, गोडौलिया, वाराणसी में आयोजित किया जाएगा। लेखनशाला परिवार का उद्देश्य ऐसे व्यक्तित्वों को सम्मानित करना है जो अपने कर्म, लेखनी और संवेदना से समाज में प्रकाश फैलाते हैं। अंत में लेखनशाला के संस्थापक अभय प्रताप सिंह ने कहा कि ” ऐसे व्यक्तित्व समाज की सच्ची पूंजी हैं, जो अपने कर्म से प्रेरणा बनते हैं। ” वहीं लेखनशाला के मुख्य समन्वयक प्रदीप प्यारे ने कहा कि “इनका समर्पण ही लेखनशाला की पहचान है।”

Related posts

राष्ट्रीय कवि मंच प्रयागराज इकाई की मासिक गोष्ठी सम्पन्न- डा० नीलिमा मिश्रा

newsadmin

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 को अलर्ट मोड पर आने के दिया निर्देश

newsadmin

कवि महताब आज़ाद को मिला डा. राधा कृष्णन सम्मान- 2022

newsadmin

Leave a Comment