मनोरंजन

निरंतर – सविता सिंह

 

कभी एकांत में कहाँ रह पाती हूँ,

जैसे गर्भ में शिशु पलता है

माँ की साँसों के सहारे,

वैसे ही तुम धड़कते रहते हो

मेरे अंतर में निरंतर।

इसका समय केवल नौ माह का नहीं,

यह तो ताउम्र का है

अविरल, अनवरत, अनन्त।

– सविता सिंह मीरा, जमशेदपुर

Related posts

मुक्ति (कहानी) – विवेक रंजन श्रीवास्तव

newsadmin

धड़कन – संगम त्रिपाठी

newsadmin

बूढ़ी होती माँ – रेखा मित्तल

newsadmin

Leave a Comment