मनोरंजन

नतमस्तक – प्रदीप सहारे 

 

श्मशान में,
वह खड़ा था,
बहुत देर तक,
नतमस्तक होकर।
जले हुए शरीर की,
भस्म के सामने ।
बार-बार निहार रहा था ,
राख से संजोई अस्थियाँ।
पता नहीं कौन किसे,
या किसने जीवन भर ,
दुत्कार ?
या निस्वार्थ प्रेम किया —
प्रश्न अनुत्तरित था।
हाँ, फिर ,
उसकी आँखों से ,
आँसुओं की कुछ ,
बूँदें दिखाई दीं।
पता नहीं क्यों,
मैं भी
नतमस्तक हो गया।

  • प्रदीप सहारे – नागपुर
    मोबाईल -7016700769

Related posts

हिंदी ग़ज़ल – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

युवा लेखक, पत्रकार राष्ट्रवादी कवि डॉक्टरेट महताब आज़ाद नवाजे गए अनमोल रत्न एवार्ड से

newsadmin

हिंदी गजल – राजू उपाध्याय

newsadmin

Leave a Comment