राष्ट्रीय

इनरव्हील क्लब ऑफ सतना द्वारा आयोजित प्रियदर्शनी मेले का हुआ उद्घाटन

neerajtimes.com सतना (सुधीर श्रीवास्तव) – इनरव्हील क्लब ऑफ सतना द्वारा आयोजित प्रियदर्शनी मेले का उद्घाटन माननीय डॉ रेखा महेश्वरी जी एवं संस्था के डायरेक्टर रविशंकर गौरी जी द्वारा किया गया और क्लब की तरफ से अतिथियों का सम्मान किया गया तत्पश्चात खरीददारी का शुभारंभ हुआ साथ ही महिलाओं और बच्चों की दो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।
कार्यक्रम में क्लब प्रेसिडेंट सुनीता गुप्ता के साथ पूर्णिमा गर्ग, सविता गोयल, शिखा खन्ताल, नेहा अग्रवाल, ममता श्रवण अग्रवाल एवं पूर्व प्रेसिडेंट उमा मिश्रा, सविता शर्मा, शारदा कौशल,  विनीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, वर्षा कटारे, श्वेता अग्रवाल, सीमा बड़ेरिया, प्रतिमा अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, लता केजरीवाल, नेहा अग्रवाल, नीता अग्रवाल, मेले में अन्य संस्थाओं के प्रेसिडेंट का एवं सभी स्टॉल धारकों का सम्मान भी किया गया । क्लब की तरफ से सभी से विनम्र अनुरोध हैं कि इकतीस जुलाई को भी मेले में अपनी उपस्थिति दें।

Related posts

कल्प भेंटवार्ता पत्रम से सम्मानित हुईं कुमारी मिहूं मनोज अग्रवाल

newsadmin

संवैधानिक संस्थाओं के सम्मुख यक्ष प्रश्न – डॉ. सुधाकर आशावादी

newsadmin

बांका विद्यालय में आयोजित हुई दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता

newsadmin

Leave a Comment