neerajtimes.com – शिवगंज:- राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल लाल शर्मा व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन भेजकर के उप प्रधानाचार्य से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति प्राप्त कर कांउस्लिंग से पदस्थापन में पीड़ित हुए 2500 प्रधानाचार्य की परिवेदना के आधार पर जिला बदर कर प्रताड़ित प्रधानाचायों को जिले में स्पष्ट रिक्त पद पर तबादला कर राहत दिलवाने की माँग की।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के जिला प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि मई 2025 में उप प्रधानाचार्य से प्रधानाचार्य पदो पर काउन्सलिग के माध्यम से पदस्थापन हुए जिसमें अधिकांश जिलो में स्पष्ट रिक्त पद होते हुए भी जिला से दूरस्थ पदस्थापन करके लगभग 2500 प्रधानाचार्यों को प्रताडित होना पड़ा है। सभी पीडित प्रधानाचायों ने शासन के आदेश की पालना में कार्यग्रहण कर लिया था। राज्य सरकार को चाहिए कि पीड़ित प्रधानाचार्य को परिवेदना के आधार पर तबादला में छूट प्रदान कर जिलो में रिक्त पद पर प्राथमिकता से प्रधानाचार्यो को लगाया जाना चाहिए। संगठन ने पिछले माह सिरोही दौरे पर आये राज्यपाल महोदय को भी अवगत करवाकर पीडित प्रधानाचार्यों को राहत दिलवाने की मांग की।