Uncategorized

देवबंद पुलिस ने दो नशा तस्करो को दबोचा

neerajtimes.com  देवबंद (महताब आज़ाद ) – थाना प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान मे भायला चौकी इंचार्ज के पी सिंह व मंगलौर चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने अपने अपने क्षेत्रो से नशा तस्कर शमी उर्फ़ शमीम पुत्र मुस्कतकीम निवासी गुज्जरवाडा को 98 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है वहीं अरशद पुत्र मतलूब निवासी बैरुन कोटला को 120 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
नशा तस्करो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक के पी सिंह, उप निरीक्षक संजय यादव, उप निरीक्षक विनोद कुमार, का. सतेन्द्र कुमार, का. प्रेमचंद, का. राहुल कुमार शामिल रहे! पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में नशें के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

 

Related posts

पलायन रोकथाम के लिए बनेगी अल्प, लघु और दीर्घकालिक योजनाएं

newsadmin

यूँ ही – ज्योत्सना जोशी

newsadmin

सीबीआई से करायें स्टील फैक्ट्रियों में बिजली चोरी की जांच : रीजनल पार्टी

newsadmin

Leave a Comment