मनोरंजन

रुसवा हम तुमसे इतना – गुरुदीन वर्मा

 

(शेर)- सोचता हूँ यह दोष किसका कहूँ, अपना या अपनों का।

आखिर कोई तो वजह है कि, टूटा है दर्पण मेरे सपनों का।।

बेवफा वो हुए या हम, कौन खता ऐसे रिश्तों में करता रहा।

ना अब वो हमारे हैं, ना रहे हम लहू अब उनके रगों का।।

———————————————————

रुसवा हम तुमसे, इतना नहीं ऐसे होते।

बेख़बर तुम यदि, हमसे नहीं ऐसे होते।।

रुसवा हम तुमसे——————।।

 

सोचा था हमने तो, तुम निभावोगे रस्में।

तोड़ोगे तुम नहीं कभी, हमसे अपनी कसमें।।

मगर तुम तो निकले, बड़े ही मतलबी ऐसे।

दगा तुम यदि , हमसे नहीं ऐसे करते।।

रुसवा हम तुमसे——————।।

———————————————————–

(शेर)- आज मेरा बुरा वक़्त है, इसलिए तुम साथ नहीं दे रहे हो।

यह भी कोई लहू का रिश्ता है, कि पूछते नहीं, तुम कैसे हो।।

———————————————————-

बुरे हैं दिन मेरे यार, बुरा है नसीब मेरा।

मंजिल मेरी कहाँ है, कब होगा सवेरा।।

इस मुसीबत में भी, मुझको लूटा है जिसने।

साथ तुम यदि, उनका नहीं ऐसे देते।।

रुसवा हम तुमसे—————–।।

 

जरूरत नहीं थी मुझको, तेरे खजाने की।

तमन्ना थी दिल की, तेरी मोहब्बत पाने की।।

मुझको कब माना तुमने, अपने जिगर का टुकड़ा।

मुझको यदि तुम, गैर नहीं ऐसे समझते।।

रुसवा हम तुमसे——————।।

– गुरुदीन वर्मा आज़ाद

तहसील एवं जिला-बारां (राजस्थान)

Related posts

ग़ज़ल – डा० नीलिमा मिश्रा

newsadmin

कविता – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

बदलते मूल्यों की अभिव्यंजनाओं की तीव्र अभिव्यक्ति है, मैं द्रौपदी नहीं हूँ : डॉ.राशि सिन्हा

newsadmin

Leave a Comment