neerajtimes.com देहरादून – देहरादून में भव्य कवि सम्मेलन ‘हृदयांगन साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था एवं ‘जीवन्ती देवभूमि साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की संयुक्त काव्य सभा मातृ-दिवस के सुअवसर पर हरिशरणम होमस्टे किशनपुर, कैनाल रोड, देहरादून में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। आयोजन की अध्यक्षता हृदयांगन संस्था समूह की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विद्युत प्रभा चतुर्वेदी ‘मंजू’ ने किया। मुख्य अतिथि अंकुश कौशिक (समाज सेवी) रहे। विशिष्ठ अतिथि आदरणीय प्रदीप मायूस, प्रीतम सिंह ‘प्रीतम’, जसवीर हलधर, जनाब अंबर खरबंदा, श्रीकांत श्री, अनिल भोरे रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ वीणा पाणी की वंदना से श्रीमती अर्चना झा द्वारा प्रस्तुत की गई । संचालन का सारस्वत दायित्व श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’ (प्रभारी, उत्तराखंड हृदयांगन संस्था समूह) एवं संयोजिका अध्यक्ष जीवंती देवभूमि साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा किया गया। मातृ-दिवस के पावन दिवस में माँ के प्रति उठे निर्मल उदगार से काव्य समागम ने बुलंदियों को छुआ। काव्य पाठ की मधुरता से करतल ध्वनि बजती रही और सभागार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ ।
समारोह में डॉ. विद्युत प्रभा ‘मंजू’, मुख्य अतिथि श्री अंकुश कौशिक जनाब अंबर खरबंदा, श्रीकांत श्री, श्रीमती महिमा, जनाब शादाब मशहदी, प्रदीप मायूस, प्रीतम सिंह ‘प्रीतम’, रमेश चंन्द्र, जसवीर ‘हलधर’, अनिल मोरे, जनाब दर्द गढ़वाली, गौरव विवेक, सुरजीत,डॉ. उषा झा ‘रेणु’, श्रीमती अर्चना झा ‘सरित’, श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’, श्रीमती झरना माथुर,श्रीमती भव्यता कुश, श्रीमती रजनी चौहान, श्रीमती स्वाति ‘मौली’,श्रीमती उषा डंगवाल, दिव्यांश, सोनू आधार स्वरूप शर्मा, अमित, श्रीमती विनीता, अंकुर, श्रीमती मनिंदर कौर, अमिताभ दीक्षित , ओम प्रकाश, दिलीप,सुशील चौहान, आदि रहे। वीर रस, श्रृंगार रस, ग़ज़ल और गीतों के माध्यम से ‘एक शाम माँ के नाम’ की सुनहरी शाम अविस्मरणीय हो गई। सभी का काव्य पाठ अत्यंत मनमोहक एवं भावपूर्ण रहा। माँ के प्रति उठे उद्गार ने सभी को भावुक कर दिया। मातृ-दिवस की शुभ संध्या में देहरादून के एवं उत्तर प्रदेश से पधारे समस्त साहित्यिक प्रेमियों ने आकर आयोजन को यादगार बना दिया। हृदयांगन संस्था के संस्थापक एवं महासचिव डॉ.विधुभूषण त्रिवेदी जी ने वीडियो के माध्यम से सभी को अपना आशीर्वाद दिया एवं मातृ दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू जी एवं कविता बिष्ट ‘नेह’जी की भूरि भूरि प्रशंसा की। अध्यक्ष डॉ.विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू के अध्यक्षीय उद्बोधन से काव्य सभा को पूर्णिता प्रदान हुई। संयोजक आदरणीय गौरव विवेक का सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया। हाई टी एवं जलपान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। “जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी” – राष्ट्रीय अध्यक्ष: डॉ. विद्युत प्रभा ‘मंजू’ प्रदेश प्रभारी अध्य्क्ष: कविता बिष्ट ‘नेह’ देहरादून, उत्तराखंड