मनोरंजन

सदैव मोह दु:ख देता – अंजू लता

अपनों से अपनत्व रखें हम, संस्कार यही कहते हैं-

मोह-माया के मोहक धागे, इसीलिये बांधे रखते हैं,

राजा हो गया रंक कोई भी,जीव-जंतु,पशु-पाखी-

जुड़ें परस्पर इसी मोह से जब तक सांसे हैं बाकी।

 

मानव-मन में रिश्ते-नाते,अहम भूमिका अदा करें-

ठोकर लगे न संभलें फिर भी,अपनों पर ही सदा मरें,

कहते हैं अपने ही मारें,द्वेष-जलन की तेज कटार-

गहरे घाव करें मानस पर,कटु शब्दों से करें प्रहार।

 

मोह रखें मां-बाप हमेशा अपनी ही संतानों से-

अश्रु बहाते,अपमानित होते जब उनके तानों से,

मोह का पर्दा आंखों पर रहकर अंधा कर देता है-

अपनों से धोखा खाकर मन जार-जार रो लेता है।

 

‘अति से अमृत विष बनता है’ सोलह आने बात सही है-

अधिक मोह दु:ख ही देता है,रीत जगत की यही रही है.

फिर भी निर्मोही बन जाना,आत्मबली की है पहचान-

निराकार से लगन लगाकर,पाओ उचित मान सम्मान।

-डा. अंजु लता सिंह गहलौत, नई दिल्ली

Related posts

कहकहे जो सुनाते रहे – नीलिमा मिश्रा

newsadmin

वृक्ष थे छायादार पिताजी – महावीर उत्तरांचली

newsadmin

77ਵੇਂ ਆਜਾਦੀ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਲੇਖਿਕਾ ਡਾ. ਫ਼ਲਕ ਸਨਮਾਨਤ

newsadmin

Leave a Comment