मनोरंजन

मानव सेवा को समर्पित संस्था मानव कल्याण मंच द्वारा आज पर्व दर्शिका का हुआ विमोचन

neerajtimes.com देवबंद- मानव सेवा को समर्पित संस्था मानव कल्याण मंच देवबंद द्वारा आज पर्व-दर्शिका का विमोचन Milestone Poppins Play School मजनू वाला रोड देवबंद नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक  डॉ अनुज गोयल व डॉ लीना गोयल व श्री आशुतोष गुप्ता कुटुंब प्रबोधन विभाग संयोजक (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) के द्वारा किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर डॉक्टर अनुज गोयल व डॉक्टर लीना गोयल व विनोद जैन  द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l  मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण  आशुतोष गुप्ता  तथा मंच संस्थापक अरुण अग्रवाल द्वारा संयुक्त रुप से किया गया l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अनुज गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि मानव कल्याण मंच देवबंद की एक मात्र ऐसी संस्था है  जिसको मैंने वास्तव में सेवा कार्यों को करते हुए देखा हैl  मानव कल्याण मंच निर्धन लोगों की हरसंभव मदद कर रहा है तथा कहा कि मेरी शुभकामनाएँ हमेशा मंच के साथ हैं और जहाँ भी मेरी आवश्यकता होगी मैं अपनी सेवा देने के लिये तैयार हूं l

कार्यक्रम में डॉक्टर लीना गोयल ने बच्चों में बढ़ती पाश्चात्य संस्कृति को लेकर कहा कि हमें अपने बच्चों में संस्कार देने चाहिए और उन्हें जीवन में अनुशासन सीखाना चाहिए l अनुशासन से ही बच्चे अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं l

कार्यक्रम के अतिथि आशुतोष गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि पंचांग किस तरह से हमारे जीवन में उपयोगी है और हमारा पंचांग ग्रहों की दिशा के अनुरूप कार्य करता है l मानव कल्याण मंच के सदस्य व शासकीय अधिवक्ता  देवीदयाल शर्मा एडवोकेट  द्वारा अपने संबोधन में बताया कि मंच जरूरतमंदों की मदद कर रहा है l और मदद वही सही होती है जो सही लाभार्थी तक पहुंचे l और बताया कि भाग्यशाली है वह लोग जिन्हें ईश्वर ने मदद करने वाला  बनाया है और एक लंबे समय से मंच यह सेवा कार्य चल रहा है l मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी मंच इसी प्रकार से जरूरतमंदों की मदद के लिए सेवा कार्य करता रहेगा l

कार्यक्रम में लोकेश वत्स द्वारा सनातन पर्व दर्शिका के बारे में विस्तार से बताया गया l उन्होंने बताया कि पंचांग हमारे जीवन के लिए क्यों मह्त्वपूर्ण है l  और बताया कि य़ह अपने आप मैं सभी त्योहारों को समाए हुए हैं। मंच के महासचिव राजू सैनी ने वर्षभर चलने वाले सेवा कार्यो  के बारे में विस्तार से बताया l

मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने सभी अतिथियों व मंच के सदस्यों तथा पदाधिकारियों को  नव संवत्सर की हार्दिक बधाई दी l तथा अपने संबोधन में कहा कि निर्धनों व जरूरतमंदों की सेवा करने से प्रत्येक व्यक्ति को आत्म सुख की अनुभूति होती हैं  तथा हर व्यक्ति को अपने जीवन में प्रण लेना चाहिए कि वह अपने से जितना हो सके गरीबों की मदद करें l मंच के वर्तमान अध्यक्ष सुशील कर्णवाल  ने सभी आगंतुकों को नव संवत्सर की  शुभकामनाएं दी तथा बताया कि भारतीय संस्कृति में ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन से सृष्टि की रचना की शुरुआत की थी. इसी दिन से विक्रम संवत के नए साल की शुरुआत होती हैl कार्यक्रम मे विनोद जैन, श्याम चौहान सभासद व  मां त्रिपुर बाला सुंदरी  देवी मेला चेयरमैन प्रतिनिधि ने मानव कल्याण मंच  द्वारा  किए जा रहे सेवा कार्यो की प्रशंसा की और कहां की आशा है मंच भविष्य मैं भी इसी प्रकार से अपने सेवा कार्य करता रहेगाl आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से  पर्व दर्शिका संयोजक जितेंद्र कश्यप , प्रमोद मित्तल, महासचिव  राजू सैनी,नरेंद्र बंसल, राजेश सैनी, यश बंसल, अमित गर्ग बिट्टू, बिजेंद्र जौहरी, राज कुमार जाटव, रविंद्र कश्यप एडवोकेट,राकेश गर्ग,गोविंद गुप्ता, अमन गोयल, चन्द्रप्रकाश गाबा, कुशल सिंघल , सुशील सिंघल, कुलदीप दीप, नीरज गर्ग, मयूर गर्ग, प्रवेश सैनी, शलभ अग्रवाल, धनंजय भतीजा आदि उपस्थित रहेl संचालन राजीव शर्मा ने किया l

(रिपोर्टिंग – महताब अहमद आज़ाद, देवबंद द्वारा)

Related posts

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

छंद आदमी – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

दोहा गजल – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

Leave a Comment